कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम में जिले के विद्यालय उम्मीद के मुताबिक सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राहुल चन्द्र चौधरी ने समीक्षा बैठक के दौरान इस पर कड़ी नाराजगी जताई। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2607 विद्यालय हैं। इनमें से 1293 विद्यालयों ने पोर्टल पर स्वनामांकन की प्रक्रिया शुरू की है, जबकि केवल 544 विद्यालयों ने यह कार्य पूर्ण किया है। यानी अब तक आधे से भी कम विद्यालय इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ पाए हैं। डीईओ ने कहा कि यह स्थिति बेहद खेदजनक है। सभी विद्यालय प्रधानों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बावजूद धीमी प्रगति यह दिखाती है कि विद्यालयों ने कार्यक्रम को गंभीरता से ...