मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सोमवार को विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उत्साह के साथ देखा गया। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का प्रेरणादायक संबोधन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए उत्साहवर्धक रहा। सभागार में छात्र-छात्राएं नवाचार की भूमिका को समझने के लिए अत्यंत उत्साहित नजर आए। विद्यार्थियों ने स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विचारों को प्रस्तुत किया। विकसित भारत बिल्डाथॉन शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई की एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी नवाचार के लिए प्रेरित करना है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण व प्रशासन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोह...