गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने की दिशा में नगर निगम की टीमें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम कर रही हैं। यह बात गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने शुक्रवार को सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत आयोजित एक विशेष स्वच्छता ड्राइव के दौरान कही। इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत भूतेश्वर मंदिर चौक से खांडसा सब्जी मंडी तक की गई, जिसमें नगर निगम पार्षदों, अधिकारियों गणमान्य नागरिकों और स्वच्छता कर्मियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वयं भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वे इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल के रूप में नहीं, बल्कि जन आंदोलन के रूप में देखती हैं। उन्होंने बताया ...