बलरामपुर, अगस्त 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने बुधवार को बेसिक शिक्षाधिकारी को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बीएसए से एक सितंबर से स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच शैक्षिक वातावरण को लेकर पांच बिंदुओं पर कार्य करने की अपील की है। संघ जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल एवं पित्त लेखाधिकारी विवेक पांडेय से मुलाकात किया। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत स्कूलों में पांच बिंदुओं को साझा करने की अपील की। इनमें मुख्य रूप स्कूलों को स्वच्छ हरित एवं प्रेरणास्पद बनाना, विद्यालय की संपत्ति संसाधन राष्ट्र धन मानते हुए उसका संरक्षण करना, शिक्षा कौशिक ज्ञान का ...