आगरा, सितम्बर 21 -- दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की एनएसएस इकाई द्वारा दो अक्तूबर तक आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें छात्रों और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श प्रदान किया गया। समन्वयक डॉ. शुनेशवर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता का यह उत्सव ऐसे ही विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मनाया जाता रहेगा। रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन, कार्यक्रम अधिकारी शालिनी दुबे, डॉ. अनीशा सत्संगी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...