बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल में स्वच्छोत्सव थीम के तहत शुक्रवार को रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा की अगुवाई में वाकाथॉन का आयोजन हुआ। रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड नंबर चार होकर न्यू माडल रेलवे कालोनी, इज्जतनगर तक वॉकाथॉन में सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। वाकाथॉन के आयोजन रेल कर्मचारी, स्काउट एवं गाइड और आम जनता को सफाई, स्वच्छता, कचरा पृथकरण में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरुक करने की दृष्टि से किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, सीनियर डीसीएम, वरिष्ठ मंडल शाखा अधिकारियों, अधिकारियों सहित कर्मचारियों, स्काउट/गाइड एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...