मैनपुरी, जुलाई 22 -- स्वच्छा ग्रहियों ने मंगलवार को कलक्ट्रटे पर डीएम और विकास भवन में डीपीआरओ को मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जिले में 125 सक्रिय स्वच्छा ग्रही वर्ष 2017 से ग्रामीण अंचलों में कार्य कर रहे हैं। जिसमें मॉर्निंग फॉलोअप, सर्वे, शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट, सत्यापन, जियो टैंगिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण फेस-2, इवनिंग फॉलोअप आदि कार्य कर चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों में बनाए गए आरआरसी के रखरखाव एवं संचालन के लिए अन्य जिलों में स्वच्छा ग्राहियों को नियुक्ति किया गया है। जबकि मैनपुरी में अभी तक नियुक्त नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष अनुज कुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी सक्रिय स्वच्छा ग्राहियों को आरआरसी सेंटरों पर नियुक्त किए जाने का आदेश...