हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में एनएसएस इकाई ने स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मेघराज सिंह ने स्वयंसेवियों को बताया कि श्रमदान निस्वार्थ समाज सेवा और देश कल्याण का माध्यम है, जो शारीरिक-मानसिक विकास, सामुदायिकता और पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा देता है। यह राष्ट्र को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करता है। वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक चंद ने कहा कि श्रमदान सरलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, जिसमें समाज सेवा, पौधरोपण और पर्यावरण सफाई शामिल है। यह निस्वार्थ सेवा की भावना को प्रोत्साहित कर समावेशी समाज का निर्माण करता है। प्रधानाचार्य कैप्टेन ओपी गौनियाल ने जोर दिया कि श्रमदान स्वच्छ वातावरण के लिए प्रेरित करता है और परिश्रम सफलता की कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...