भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा महाअभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप जलाकर अभियान की शुरुआत की। डीएम ने अभियान के संबंध में बताया कि स्वच्छता ही सेवा महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिला जल स्वच्छता समिति ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। जिसमें शहरी क्षेत्र के लिए भी निर्णय लिए गए हैं। खासकर साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छर के प्रकोप से बचाव, पार्कों का सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत आम लोगों को अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना है और उनमें जागरूकता भी लाना है। उन्होंने कहा कि कई छोटे-छोटे पार्क हैं जिन्हें ठीक करना है। शिक्षा विभाग में ...