बिजनौर, सितम्बर 25 -- आरएसपी इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद और आरएसपी इंटर कॉलेज की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आरएसपी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में प्रथम तीन छात्रों का चयन किया गया, जिसमें स्काउट गाइड की छात्रा दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की छात्रा रिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा 10 के छात्र प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा एवं नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, खेल अध्यापक विजेंद्र कुमार, स्काउट गाइड प्रभारी रामसेवक को स्वच्छता अभियान में सराहनीय योगदान के लिए नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शील्ड देकर ...