शामली, सितम्बर 21 -- शामली। शासन के आदेशानुसार चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने वेस्ट टू आर्ट, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगोली और कलाकृतियों के माध्यम से छात्राओं ने स्वच्छ बनाएं भारत देश का संदेश देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जीवंत किया। साथ ही डस्टबिन रखने और वृक्षारोपण करने के संदेश को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद शामली के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, सफाई नायक दीपक चंद्रा तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार और मनोज कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों एवं टीम द्वारा छात्राओं की स्वच्छता के प्रति जागरूकता को सराहा गया और उन्हें...