बक्सर, सितम्बर 18 -- अभियान स्वच्छता को जनांदोलन का रुप देने और लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर नगर परिषद में स्वच्छता रथ को किया गया रवाना, 29 तक चलेगा अभियान डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्वच्छता आंदोलन में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा अभिमान की बुधवार से शुरुआत हुई। प्रखंड कार्यालय में जहां कार्यक्रम आयोजित कर इसकी शुरुआत हुई। वहीं नगर परिषद में हरी झंडी दिखा स्वच्छता रथ को रवाना किया गया। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई। बीडीओ ने कहा कि स्वस्थ्य मानव जीवन के लिए स्वच्छता सबसे जरुरी है। कहा कि स्वच्छता अभियान से जब तक आम से लेकर खास नहीं जुड़ेंगे। तब तक इसकी सफलता की कामना करना संभव नहीं है। बीडीओ ने स्वच्छता के प्रचार प्रसार के साथ घर-घर श...