कटिहार, सितम्बर 17 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एनआइसी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी अमित कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार, डीआरडीए निदेशक, आइसीडीएस डीपीओ, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाया जाएगा। जनभागीदारी एवं समुदाय उत्सव , स्वच्छ एवं शून्य कचरा तथा पर्यावरण अनुकूल बनाना स्वच्छ एवं हरित उत्सव का उद्देश्य होगा। डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का थीम स्वच्छोत्सव होगा। इसके तहत स्व्च्छता लक्षित इकाई की पहचान एवं सफाई द्वारा रूपांतरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शि...