मुरादाबाद, जून 20 -- विकासखंड सभागार में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा, टीएमपी पोर्टल आदि की विस्तार से जानकारी दी गई और वोटिंग भी कराई गई। विकासखंड सभागार में सफाई कर्मचारियों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)खंड प्रेरक पुष्पेंद्र सिंह व रिंकू द्वारा कर्मचारियों को योग अभिमूल्यन, स्वच्छता ही सेवा, टीएमपी पोर्टल, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 तथा 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों से उपरोक्त पोर्टल पर वोटिंग कार्य भी कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...