गुमला, सितम्बर 23 -- गुमला। स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान के तहत सोमवार को जिले के सभी मुखिया और जलसहिया ने अपने-अपने पंचायत और गांव में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिरों में सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को स्कूलों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और आस-पास गंदगी न जमा होने देने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि अपने-अपने पंचायत और गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...