घाटशिला, सितम्बर 23 -- बेलाजुडी पंचायत के नारगा हाट में मंगलवार को जलसहिया शोभा रानी महतो के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त भारत सहित स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने दुकानदारों, होटल संचालको, सब्जी विक्रेताओं ,फल विक्रेताओं आदि को प्लास्टिक ना उपयोग करने की सलाह दी इसके साथ ही साथ इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण सहित उपजाऊ मिट्टी भी दूषित होती है। इसके जलाने से भी हानिकारक है और मिट्टी में दफन करने से भी हानिकारक है। यह नष्ट नहीं होता है। उन्होंने दुकानदारों को कागज का उपयोग करने की बात कही। शोभा रानी महतो ने बताया कि यह अभियान 18 अक्टूबर से जारी है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा इस अभियान को लेकर चार पंचायत की दलदली,बेलाजुली, बडा़बाकी और पलासबनी की जलसहिया लगातार लोगों को जागरु...