बक्सर, सितम्बर 19 -- कार्यक्रम बीडीओ ने संभाली कमान, ग्रामीणों ने बंटाया हाथ स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हमारी साझा जिम्मेदारी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- शुक्रवार को कचईनीया में कंचनेश्वर धाम में स्वच्छता अभियान चलाते बीडीओ संदीप पांडेय व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड के कंचनेश्वर धाम में विशेष स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के पूरे क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बीडीओ स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई कार्य में शामिल हुए और उपस्थित समाजसेवियों एवं स्वच्छता कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है। जब पर्यटक और श्र...