कुशीनगर, सितम्बर 25 -- कुशीनगर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 25 सितम्बर को जनपद में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक साफ-सफाई का विशेष अभियान चलेगा। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉको में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सफाई कर्मियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा सामग्री भी वितरित की जाएगी, ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें। इस कार्यक्रम के लिए गांवों को चिह्नित कर लिया गया है। गांवों में पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण मिलकर सफाई अभियान चलाएंगे। स्वच्छ भारत म...