बक्सर, सितम्बर 20 -- बक्सर। शहर के एमपी हाईस्कूल और केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को जिला गंगा समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय ने गंगा स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों ने गंगा नदी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लिया। शपथ के माध्यम से सभी ने यह प्रतिज्ञा किया कि वे न केवल गंगा को प्रदूषित होने से बचाएंगे, बल्कि अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में योगदान देंगे। यह शपथ न केवल एक औपचारिकता थी, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी का प्र...