दुमका, सितम्बर 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 2, दुमका अंतर्गत प्रखंड रामगढ़ के प्रखंड सभागार में बुधवार को कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा-कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2025 जो 17 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। इसको लेकर प्रत्येक दिन दिए गए कार्य के अनुसार स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर सभी जलसहिया को प्रेरित किया गया एवं स्वच्छता के सभी आयामों को अपनाते हुए ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अपशिष्ट का सही निपटान हो सके इसको लेकर सभी ग्रामीणों के साथ बराबर स्वच्छता के प्रति आदत डालने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को लेकर संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक, आई ई सी, कनीय अभियंता, प्रखंड व...