अररिया, सितम्बर 20 -- जिले के सभी पंचायतों में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा यह कार्यक्रम अररिया, निज संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सवच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का सदर अस्पताल से शुरू किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने श्रमदान किया। स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम जिले के सभी पंचायतों में दो अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी,एडीएम अनिल कुमार झा,सीएस डॉ के के कश्यप, डीआरडीए डायरेक्टर सौरव सिन्हा, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अजय झा,जिला समन्वयक विनय कुमार झा, जिला सलाहकार एसबीएमजी यशवन्त कुमार,वार रूम कर्मी डीआरडीए आदि उपस्थित थे।बताया गया कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्ट...