आरा, सितम्बर 19 -- -कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई -73 भूमिहीन परिवारों को दिया गया बासगीत का पर्चा आरा, हमारे संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि भोजपुर जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रशासन को सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इससे पहले दीप जलाकर उद्घाटन किया गया। साथ ही 73 भूमिहीन परिवारों को बासगीत का पर्चा दिया गया। डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से सांसद, विधायक समेत अन्य नेताओं को पौधा देकर सम्मानित किया गया। डीएम की ओर से बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रीय महापर्व है। इसमें भाग लेकर अपने घर और परिसर को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बना...