सासाराम, सितम्बर 18 -- सासाराम, नगर संवाददाता। डीडीयू मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 स्वच्छोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सासाराम व डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना व स्वच्छता से जुड़ी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा सफाई मित्रों के रक्तचाप, शुगर स्तर की जांच कर आवश्यक परामर्श दी गई। साथ ही उन्हें उत्तम स्वास्थ्य के लिये स्वच्छ वातावरण बनाए रखने, हाथों की सफाई, साफ पानी के उपयोग व संतुलित आहार करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...