आगरा, सितम्बर 21 -- रेलवे के स्वच्छता ही सेवा अभियान में रविवार को सहायक मंडल इंजीनियर ट्रैक के निर्देशन में आगरा मंडल के स्टेशन, यार्ड और रेल किनारे जमीन पर पौधारोपण किया गया। सभी रेलकर्मियों ने 'स्वच्छ भारत-हरित भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना रहा। इसके साथ ही आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...