बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बीहट, निज संवाददाता। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत होने वाले स्वच्छता उत्सव को लेकर बरौनी प्रखंड के नीरज भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर बीडीओ ने स्वच्छता उत्सव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। सभी मुखिया, विकास मित्र एवं पंचायत सचिव को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर मृत पेंशनधारियों की सूची अविलंब प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। आवास योजना के लाभुकों को अविलंब आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायीत्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवं तरत अपशिष्ट प्रबंधन के ...