औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- नगर पंचायत के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान और जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली छात्राओं, सफाई कर्मियों और वार्ड सदस्यों ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर थाना मोड़, बस स्टैंड, न्यू एरिया, मंगल बाजार होते हुए शनिचर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर समाप्त हुई। छात्राओं ने स्वच्छता से जुड़े नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का नारा बुलंद आवाज में गूंजा। लोगों को संदेश दिया गया कि सड़कों पर कचरा न फेंके, जानवर न बांधें और अपने आस-पड़ोस की सफाई प्रतिदिन करें। कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती, अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, रितेश...