चक्रधरपुर, अक्टूबर 4 -- चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में सालों भर स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं तथा विभिन्न प्रतियोगिता तथा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, वेस्ट आर्ट, निबंध प्रतियोगिता तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही चक्रधरपुर नगर परिषद के सभी सफाई मित्र को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी नगर परिषद के कर्मचारियों ने महत्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया। इस अवसर पर म...