सहरसा, सितम्बर 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास एवं स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी इसकी अगुवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता पदाधिकारी नेहा कुमारी ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज और देश के लिए आवश्यक है। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य संभव है। छात्रों ने लिखा निबंध,...