सासाराम, सितम्बर 28 -- दिनारा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। राजकीय सम्मानित शिक्षक मुन्ना प्रसाद ने बताया स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई की गई। वहीं बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए शरीर की साफ सफाई, साबुन से हाथ धुलाई , शौचालय का उपयोग,आस पास के कचरे का निपटान के लिए कूड़ेदान के उपयोग की जानकारी दी गई। उन्हें गंदगी से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया गया। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का निर्माण होता है। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित गंदगी नही फैलाएंगे, बीमारी दूर भगाएंगे, स्वच्छ होना हैं मेरा अधिकर स्वच्छ होगा मेरा बिहार आदि नारे लगाये गए। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजमणी चौधरी, प्रधानाध्यापक अभिषेक...