सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- शिवहर। जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की विस्तृत जानकारी मंगलवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों को दी। उन्होने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण करना तथा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके तहत शहर की सफाई, सौंदर्यीकरण, सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, बाजार क्षेत्रों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। सफाई कर्मियों एवं उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें सीएससी के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान के तहत सामुदायिक भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आने वाल...