अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा अभियान का बुधवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर से शुभारंभ हुआ। मेयर प्रशांत सिंघल, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलक्ट्रेट से पहले बने 20 साल पुराने कचरा प्वाइंट को समाप्त कराया गाय। मेयर व अफसरों ने झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित किया। अर्बन एनवाइरोटेक ने कूड़ा उठवाकर उसको विलोपित स्थल घोषित किया। शहर के नागरिकों व पार्षदों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा महाअभियान स्वच्छ उत्सव का भव्य शुभारंभ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में किया गया। शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर से एएमयू सर्किल, ठंडी सड़क होते हुए कलक्ट्र...