संभल, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरू हुए एक दिन एक घंटा एक साथ एवं 156 घंटे सफाई महाअभियान के तहत आज 25 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री हरेन्द्र सिंह रिंकू के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को समर्पित रहा। अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के दो सीटीयू (क्लीनियस टार्गेट यूनिट) को प्राथमिकता दी गई। इनमें पहला कुरुक्षेत्र का मैदान, जहाँ आगामी दशहरा मेले का आयोजन प्रस्तावित है, तथा दूसरा महामृत्युंजय तीर्थ परिसर, जिसमें मैदान और कुंड की संपूर्ण सफाई शामिल रही। कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों, वार्ड सभासदों, व्यापार मंडल एवं दशहरा समिति से जुड़े नागरिकों के साथ-साथ एनजीओ स...