पीलीभीत, सितम्बर 17 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने 17 सितंबर से मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में डीपीआरओ रोहित भारती ने स्वच्छता के सम्बन्ध में होने वाली प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम में एक सीटीयू (गन्दगी वाला स्थान) चिहिन्त किया जाएगा, जिसे स्वच्छता अभियान के तहत साफ करवाया जाएगा। इस अभियान के तहत सार्वजनिक कार्यशाला, मैराथन, मानव श्रृंखला, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छ हरित उत्सव, यूथ कनेक्ट, घर-घर कूड़ा संग्रहण, एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान, रैली, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आदि गतिविधियां की जाएगी। डीएम ने कहा कि ब्लाक मरौरी के किसी एक गांव म...