संभल, अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य राधा वाल्मीकि ने मंगलवार को संभल जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले की सफाई व्यवस्था और नगर विकास कार्यों का जायजा लिया तथा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में नगरपालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राधा वाल्मीकि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें कर्मचारियों, अधिकारियों और नागरिकों-तीनों की सामूहिक सहभागिता आवश्यक है। स्वच्छता ही समाज की प्रगति और नागरिकों के बेहतर जीवन की कुंजी है। अपने दौरे के दौरान राधा वाल्मीकि ने मलिन बस्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्ह...