गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में आरके पब्लिक स्कूल हूर द्वारा शनिवार को स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या नसरीन हक द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और सहायक कर्मचारी शामिल हुए। विद्यालय प्रांगण से निकलकर यह रैली गांव की मुख्य सड़कों से होकर गुजरी। उस दौरान छात्र-शिक्षक स्वच्छता संबंधी नारे भी लगा रहे थे। रैली के दौरान बच्चों ने गांववासियों से आग्रह किया कि वह अपने घर, आंगन, गलियों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। कूड़ा इधर-उधर न फेंके और गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करने की आदत डालें। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया। कार्यक...