अयोध्या, नवम्बर 13 -- बाबा बाजार, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में सोशल नेटवर्क फाउंडेशन के सहयोग से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। । नगर पंचायत की ओर से आयोजित निबंध लेखन, चित्रकला और स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नगर पंचायत के ग्रीन वर्करों को सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा स्वच्छता सिर्फ सरकार या नगर पंचायत की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सहयोग करने वाले यह सभी नागरिक और ग्रीन वर्कर हमारे समाज के सच्चे नायक हैं। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्...