फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- पलवल, मुख्य संवाददाता। हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि स्वच्छता किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। शनिवार को पलवल जिले के गदपुरी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसमें स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 सरपंचों को सम्मानित किया गया। पलवल जिले के गदपुरी गांव के लोटस गार्डन में यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित हुआ। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया। उसी प्रयास का परिणाम है कि आज हर गांव और शहर में स्वच्छता को लेकर जागरूकत...