गढ़वा, सितम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वच्छता की आदत बना दैनिक आचरण में अपनाने की आवश्यकता है। स्थानीय जीएन कान्वेंट प्लस टू स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक मदन केशरी ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सेवा है। ऐसे अभियान पर नई पीढ़ी को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू स्वच्छता भी है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत है। मौके पर बच्चों के बीच स्वच्छता शपथ, चित्रकला, स्वच्छता स्लोगन, कचरे के निपटान हेतु डस्टबिन का निर्माण, स्वच्छता पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता क...