गया, सितम्बर 29 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के बाहर कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा के साथ छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह स्वयं साइकिल से स्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों के साथ मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया। कुलपति ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। हमें अपने व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ विश्वविद्यालय, घर और आसपास के पर्यावरण की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इस अभियान के माध्यम से हम स...