जहानाबाद, मई 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में स्काउट और गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ- सफाई की गई। मौके पर स्वच्छता कार्य में सहयोग करते हुए भारत स्काउट और गाइड के हरिशंकर कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है, जो न केवल बीमारियों को कम करने बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी जरूरी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन के गुणवत्ता को बढ़ाती है। हमारे समग्र जीवन शैली पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है। सामाजिक स्तर पर सप्ताह में कम से कम एक दिन स्वच्छता अभियान करने की आवश्यकता है। जबकि प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से तो स्वच्छता निश्चित रूप से करना चाहिए। वहीं सहायक शुभम कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैले। वही क...