बलिया, दिसम्बर 10 -- बलिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पंचायती राज निदेशालय में आयोजित दो दिवसीय आवासी प्रशिक्षण में प्रदेश के 18 जिलों के स्वच्छता कंसलटेंट को स्वच्छता से स्वावलंबन का प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के नोडल ऑफिसर व पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राघवेंद्र द्विवेदी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में पैसे की कमी नहीं है सभी जिले प्रगति तेज करें और गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य और शासन व पंचायती राज निदेशालय की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं और निदेशालय को फाइल भेजकर समय से पेमेंट कराएं। ऐसा चेन बनाएं कि 14 दिन के अंदर पेमेंट हो जा...