जामताड़ा, फरवरी 25 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि सबकी योजना सबका विकास के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सबनपुर, नारायणपुर, नावाडीह, रुपडीह, डाभाकेंद्र, दिघारी, बंदरचुंवा, पोस्ता, बुटबेरिया सहित विभिन्न पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत सचिव, पंचायत के मुखिया, पंस सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्वसम्मति से जीपीडीपी के तहत स्वच्छता से संबंधित योजनाओं प्राथमिकता के आधार पर चयन किया। जिसमें नाडेफ टैंक, नाली निर्माण, स्नान घाट, सोपफीट, डस्टबीन, कूप मरम्मती, पीसीसी, सिचाई कूप निर्माण आदि योजनाओं का चयन किया गया। मौके पर पंचायत सचिव पूजा माझी, पंपा माझी, पंस सदस्य पवन पोद्दार, मुखिया मुनी मरांडी, कृष्ण सोरेन, मुनीलाल सोरेन, बबलू किस्कू, वीरेंद्र प्रताप ह...