प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग व एनसीसी कैडेटों की ओर से सोमवार को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ. रीना सचान ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है क्योंकि दैनिक जीवन में हाथ स्वच्छता का अनुपालन संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से अस्पतालों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ जांच व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकेगा। डॉ. गरिमा गौड़ ने कहा कि हर साल अस्वच्छता के कारण बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। इसके कारण मातृ व नवजात मृत्यु दर में भी वृद्धि होती है। हाथ को सही तरह से स्वच्छ रखने और संक्रमण नियंत्रण उपायों के जरिए संक्र...