अयोध्या, सितम्बर 14 -- बाबा बाजार, संवाददाता। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाल ली है। शनिवार को मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के सुनवा वार्ड के कामाख्या धाम मंदिर मेला परिसर और गोमती नदी स्नान घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इसके अलावा आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड के मोहल्ला जाखिया में साफ- सफाई की गई। विधायक ने नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर शनिवार को नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छ भारत अभियान ने देश को स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ाया है। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मच्छर जनित बीमारियों क...