मधुबनी, सितम्बर 28 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। दोनवारीहाट के सीएमजे कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शनिवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ने किया। जहां उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत और जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम के पदाधिकारी हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार ने पर्यावरण को स्वास्थ्य से जोड़ा। पर्यावरण से जीवन की हर बुनियादी जरूरत पूरी हो सकती है। उसके लिए जागरूकता पर बल दिया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि बीडीओ राधारमण मुरारी ने पर्यावरण प्रदूषण, सरकारी योजनाओं और संस्थागत प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। लोकतंत्र में भागीदार होने की प्रेरणा दी। बेहतर समाज व लोकतंत्र के लि...