मधुबनी, सितम्बर 23 -- झंझारपुर। नगर परिषद के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सोमवार को एक पेड़ मां के नाम में पौधरोपण किया गया। मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार,सीटी मैनेजर संजय कुमार, पार्षद सिंघेश्वर राय आदि ने पौधरोपण किया। नगर परिषद ने 17 सितंबर से 2 ऑक्टोबर तक का कलेंडर जारी कर साफ सफाई अभियान चला रही है। नगर परिषद में गंदगी का ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है। उन्हें पूरी तरह से साफ कराया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में"एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली बढ़ाने और प्रदूषण कम करने में मददगार साबित होगी। मुख्य पार्षद ने कहा साफ-सफाई एक अच्छी आदत है। स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि 21 सितंबर को जागरूकता क...