विकासनगर, सितम्बर 24 -- नगर पालिका परिषद विकासनगर के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को नगरपालिका टाउन हॉल में निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वच्छता का पर्यावरण संरक्षण में महत्व विषय पर आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में सेंट मेरी स्कूल, एनफील्ड स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल और आसाराम वैदिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण विषय पर अपनी कल्पना को ड्राइंग शीट पर खूबसूरती से उकेरा। अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने कहा कि पखवाड़े के समापन पर दो अक्टूबर को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, ब्रांड एंबेसडर सुरेश रावत, राजकुमार जैन, प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नव...