पीलीभीत, अगस्त 7 -- शहर में साफ सफाई और स्वच्छता के लिए पालिका ने पहल की है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की मौजूदगी में विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के साथ पालिकाध्यक्ष ने संवाद किया और सहयोग और सहभागिता की बैठक में सुझाव लिए। शहर के समग्र विकास एवं स्वच्छता व्यवस्था के लिए सहयोग और सहभागिता की बैठक में पालिाकध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से स्कूली बच्चों में जागरूकता और उनको स्वच्छता अभियान में सम्मिलित करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। बच्चे जब स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे तो घर के बड़े भी इस अभियान में शामिल हो जाएंगे। शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ 11 लोगों का स्वच्छता सारथी क्लब गठित करेंगे। पालिका की तरफ से प्रदर्शनी आयोजित होगी। विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सुझाव पेटिया भी लगवाई जाएगी। डीएम ज्...