फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। घर घर साफ स्वच्छता के उपयोग में आने वाली सामग्री निर्माण में भी दीदियां हाथ आजमाएंगी। आरसेटी विभाग ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सात दिनों का प्रशिक्षण दिया। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरुक किया गया। धाता ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुरमई के दामोदरपुर में समूह की 32 दीदियों को प्रशिक्षित किया गया। जहां पर महिलाओं को डिटर्जेंट पाउडर, हार्पिक, फिनायल और कैंडल बनाने की प्रक्रिया का ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षकों ने सामग्री की पहचान, मिश्रण की विधि, उत्पादन तकनीक, पैकेजिंग और विपणन की जानकारी दी। आरसेटी के निदेशक संदीप कुमार रमन व एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक शिवशांत मिश्रा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रामसरन वर्मा ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ महिल...