पूर्णिया, जनवरी 13 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज नगर पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुल 5 स्वच्छता साथियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए नगर पंचायत कार्यालय में 15 जनवरी 2026 को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता साथी पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में अपने आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं, उन सभी अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इस संबंध में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का चयन सीधे स्वच्छता साथी के पद पर किया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासन ने...